उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हराया...पढ़ें देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें - यूपी की टॉप टेन खबरें

भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हराया...आज 100वां जन्मदिन मना रहीं पीएम मोदी की मां...यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज...पढ़ें देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

By

Published : Jun 18, 2022, 7:03 AM IST

आवेश ने झटके चार विकेट, कार्तिक का अर्धशतक, भारत 82 रनों से जीता

टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 82 रन से हरा दिया. जिससे भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 की बराबरी की.

आज 100वां जन्मदिन मना रहीं पीएम मोदी की मां, आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, लेकिन उनका यह दौरा विशेष रूप से सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है उनका अपनी मां से मिलना. दरअसल, उनकी मां हीराबा आज 100 साल की हो रही हैं.

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज, यहां देखिए कहां और कैसे देख पाएंगे नतीजे

लखनऊ : यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं का रिजल्ट आज जारी होगा. हाईस्कूल के नतीजे दोपहर 2:00 बजे और इंटरमीडिएट के नतीजे शाम 4:00 बजे घोषित होंगे.

अग्निपथ का विरोध: अब तक 260 गिरफ्तार, पुलिस की 23 तक छुट्टी कैंसिल

अग्निपथ योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदेश में अब तक 260 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और जीआरपी जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गयी हैं. अलीगढ़ पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों के पोस्टर जारी किए हैं.

Lucknow Pubg Case: आरोपी बेटे को हर सबूत मिटाने के लिए मिले थे इशारे

राजधानी लखनऊ में पबजी केस में अभी उस तीसरे शख्स का पता नहीं चल पा रहा है कि जिसके इशारे पर आरोपी ने अपनी मां की हत्या की. साथ ही सबूत भी मिटाता रहा. आपको बता दैं कि 7 जून को बेटे ने पीजीआई की यमुनापुरम कॉलोनी में बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Agnipath Protest : फिजिकल पास कर लिखित की तैयारी कर रहा था राकेश, पुलिस की गोली का हुआ शिकार

एक दिन पहले घर से निकलने से पहले दामोदर राकेश ने माता-पिता से कहा, वह किसी जरूरी काम से आर्मी ऑफिस जा रहा है. शुक्रवार को उसके घरवालों को पुलिस ने कॉल किया, आपका बेटा नहीं रहा. अत्यंत ही गरीब परिवार से आने वाला राकेश फिजिकल पास कर आर्मी की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था. किसे पता था कि आर्मी की परीक्षा को लेकर हो रहे आंदोलन में ही उसकी जान चली जाएगी. पढ़िए पूरी खबर.

Agnipath Scheme Protest: UP के 17 जिलों में प्रदर्शनकारियों ने करोड़ों की सरकारी संपत्ति को किया स्वाहा

भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध में यूपी के 17 जिलों में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

'अग्निपथ' के विरोध में आज बिहार बंद, मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज बुलाए गए बिहार बंद ( Bihar Bandh) को RJD-लेफ्ट सहित महागठबंधन और वीआईपी का समर्थन है. बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

इंडियन नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 106 वर्षीय महिला ने जीता गोल्ड मेडल

गुजरात में आयोजित इंडियन नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 106 साल की रमाबाई ने 100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता है. उनकी इस जीत पर गुजरात के खेल एवं गृह राज्य मंत्री, हर्ष सांघवी ने उनकी तारीफों के पुल बांधे.

पाकिस्तान को झटका, अभी एफएटीएफ की 'ग्रे लिस्ट' में ही रहेगा

पाकिस्तान को एक बार फिर झटका लगा है. पाकिस्तान एफएटीएफ की निगरानी वाले देशों की 'ग्रे सूची' में बरकरार रहेगा (Pakistan remains in FATF Grey List). एफएटीएफ ने कहा है कि जमीनी स्तर पर इस बात की जांच की जाएगी कि आतंकी वित्त पोषण तंत्र के खिलाफ पाकिस्तान ने क्या कदम उठाए उसके बाद आगे कोई फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details