- कौशांबी में गोवंशों का चारा डकार गए जिम्मेदार, भूख-प्यास से पांच गायों की मौत
कौशांबी में गोशालाओं की बदइंतजामी की पोल खुल गई है. यहां भूसा और हरे चारे के अभाव में पांच गायों की मौत हो गई है. कई गायें भूख के मारे अभी भी मरणासन्न स्थिति में बताई जा रही हैं. आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं. - यूपी बीजेपी से 8 साल बाद संगठन महामंत्री सुनील बंसल की हो सकती है विदाई
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल की जल्द ही विदाई हो सकती है. माना जा रहा है कि तेलांगना में चुनाव के चलते उन्हें वहां की जिम्मेदारी दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने भी बीजेपी नेतृत्व से अपनी जिम्मेदारियां बदली जाने की पेशकश की थी. - हम इतनी बिजली उत्पादन करें कि किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय में बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2700 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा हम इतनी बिजली उत्पादन करें कि किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए. - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हाथी ने किया सैर सपाटा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुणवत्ता संबंधित सवाल उठाए हैं. कुछ दिनों पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लोकार्पण के कुछ समय बाद ही सर्विस लेन पर सड़क ढह गई थी. - बुलंदशहर: पत्नी की हत्यारे को आजीवन कारावास, नाबालिग बेटियों ने दिलाया मां को इंसाफ
बुलंदशहर में अपर सत्र न्यायाधीश ने हत्यारोपित पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. नाबालिग बेटियों ने 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई थी. - पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के व्यवहार से आहत बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने दिया इस्तीफा
पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के रवैये पर बवाल हो गया है. कल गंदे-फटे गद्दे पर लिटाने से आहत बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने आधी रात को इस्तीफा दे दिया. - शिक्षक भर्ती घोटाला: जर्जर घर में रहती हैं अर्पिता मुखर्जी की मां, दो लोग हैं सेवादार
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. ईडी की जांच में अर्पिता के घर से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और 5 किलो गोल्ड मिला था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्पिता के परिवार वाले किस हालत में रहते हैं. - श्रीनगर एयरपोर्ट पर CRPF जवान से मिली गोलियां और आंसू गैस के गोले, हिरासत में लिया गया
श्रीनगर एयरपोर्ट पर असम राइफल्स और राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवानों से कारतूस जब्त किये जाने के बाद शनिवार को एक ऐसा ही मामला दोबारा सामने आया है. एयरपोर्ट पर बैगेज चेकिंग के दौरान सीआरपीएफ जवान के बैग से गोलियां और आंसू गैस के गोले बरामद किये गए. - CWG 2022: कई मुश्किलों का सामना करने के बाद बर्मिंघम पहुंची पाकिस्तानी बैडमिंटन टीम
पाकिस्तान के खेल बोर्ड ने पैसों की कमी के कारण इस महीने के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों के अपने दल से बैडमिंटन टीम को हटा दिया था. इससे टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया था, लेकिन आखिरी क्षणों में उसे प्रायोजक मिल गया. - राजकुमार राव ने खरीदा जाह्नवी कपूर का घर, जानें कितने करोड़ में हुई डील
एक्टर राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर से उनका अपार्टमेंट करोड़ों रुपये में खरीद लिया है.
यूपी बीजेपी से 8 साल बाद संगठन महामंत्री सुनील बंसल की हो सकती है विदाई, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
कौशांबी में गोवंशों का चारा डकार गए जिम्मेदार, भूख-प्यास से पांच गायों की मौत...हम इतनी बिजली उत्पादन करें कि किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हाथी ने किया सैर सपाटा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल...पढ़ें 10 बड़ी खबरें
top ten 4 pm