- अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च पर विपक्ष का वार, सरकार दहशत फैला रहीहै
केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने 'भारत बंद' का आयोजन किया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन हुआ, मगर पुलिस की चौकसी के कारण कुल मिलाकर शांति बनी रही. - कोचिंग सेंटर्स पर युवाओं को उकसाने का इनपुट, 160 संचालकों को भेजा नोटिस
आगरा के कोचिंग सेंटर्स पर युवाओं को उकसाने के इनपुट के अधार पर पुलिस ने 160 संचालकों को नोटिस भेजा है. देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर युवा हंगामा कर रहे हैं. आगरा जोन में भी युवाओं ने इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की. जिले में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. - डिप्टी CM बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- सपा डूबता जहाज
सोमवार (20 जून) को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (deputy cm brijesh pathak) ने प्रयागराज का दौरा किया. अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देश में मचे बवाल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की. - एलडीए के डॉग पार्क पर अखिलेश ने किया कटाक्ष, कहा- 'गुल्लू' के नाम पर उल्लू बनाना बंद करे
राजधानी लखनऊ में एलडीए डॉग पार्क बनाने जा रहा है. इस पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने डॉग पार्क को पैसे की बर्बादी करार देते हुए कहा कि 'गुल्लू' के नाम पर उल्लू बनाना बंद करे सरकार. - महाराष्ट्र में सियासी संकट : डैमेज कंट्रोल में जुटी एमवीए, शाम 4 बजे शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन, शिंदे ने कही बड़ी बात
महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायकों के गुजरात में डेरा डालने के बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पार्टी के शीर्ष नेताओं एवं विधायकों ने मंगलवार को बैठक की. उधर, एनसीपी सुप्रीमो पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश हो रही है, ऐसा तीसरी बार हो रहा है. जबकि, शिंदे ने ट्वीट कर खुद को बालासाहेब का सच्चा सिपाही बताया है. भाजपा का कहना है कि राज्य सरकार अल्पमत में है. - Agnipath Scheme: अग्निपथ पर NSA अजित डोभाल बोले- योजना देश के लिए महत्वपूर्ण
देश में 14 जून को अग्निपथ स्कीम लॉन्च की गई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अग्निपथ स्कीम के बारे में बताया है. समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में डोभाल ने बताया कि ये योजना देश के लिए क्यों जरूरी है. - रणजी ट्राफी फाइनल : मुंबई के 42वें खिताब का सपना तोड़ने उतरेगा मध्य प्रदेश
बुधवार से शुरू होने वाले फाइनल में यह असल में मुंबई के योद्धाओं और मध्य प्रदेश के रणबांकुरों के बीच मुकाबला है जिसमें कोई भी टीम किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी. मध्य प्रदेश के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अपनी टीम को किसी चैंपियनशिप से कम पर समझौता नहीं करना सिखाया है, लेकिन सत्र के आखिर में अमोल मजूमदार की कोचिंग में खेल रहे मुंबई के खिलाड़ियों ने अधिक दबदबे वाला प्रदर्शन किया है. - एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप: तीसरे दिन भारत ने दो कांस्य पदक जीते
रोनाल्डो सिंह एक किलोमीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. विश्व जूनियर चैम्पियन और एशियाई रिकॉर्ड धारक रोनाल्डो ने 58.254 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलाते हुए एक मिनट 01:798 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. - नम्रता मल्ला का योग देख छूट जाएंगे पसीने, इस भोजपुरी एक्ट्रेस के वीडियो ने किया पारा हाई
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने का वीडियो सामने आया है..इस वीडियो से अब फैंस की नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं. - पाकिस्तान: गैर-प्रशिक्षित कर्मियों ने महिला का प्रसव कराते समय बच्चे का सिर काटा, जांच के आदेश
पाकिस्तान में गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य केंद्र के गैर-प्रशिक्षित कर्मियों ने एक गर्भवती महिला का प्रसव कराते समय गर्भाशय में बच्चे का सिर काट दिया.
मुंबई के 42वें खिताब का सपना तोड़ने उतरेगा मध्य प्रदेश, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च पर विपक्ष का वार, सरकार दहशत फैला रही है...कोचिंग सेंटर्स पर युवाओं को उकसाने का इनपुट, 160 संचालकों को भेजा नोटिस...डिप्टी CM बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- सपा डूबता जहाज...पढ़ें 10 बड़ी खबरें
top ten 4 pm