- 'राम सेतु' का पोस्टर जारी कर फंसे अक्षय कुमार, यूजर्स ने पकड़ी ये बड़ी गलती
अक्षय कुमार ने इधर फिल्म राम सेतु का फर्स्ट लुक जारी किया और यूजर्स ने पोस्टर में गलती पकड़ ली. अब यूजर्स फिल्म मेकर और अक्षय की जमकर फजीहत कर रहे हैं. - योगी सरकार का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के 3 दिन के अंदर ही कर्मचारियों के खाते में आएंगे पैसे
योगी सरकार ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सौगात देते हुए बड़ा फैसला लिया. जहां अब कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के 3 दिन के भीतर ही सभी फंड क्लियर हो जाएंगे. - "ईश्वर न तब बहरा था, न अब बहरा है", लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शिवपाल यादव
देश में जारी लाउडस्पीकर विवाद पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मुद्दे पर सीधे-सीधे सवाल किया है कि इस मुद्दे के पीछे कौन है? भाजपा के करीबी होने के आरोपों के बीच शिवपाल यादव के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. - सहारनपुर: देवबंद में एटीएस ने छापेमारी कर एक संदिग्ध बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार
फतवों की नगरी देवबंद एक बात फिर सुर्खियों में है. विश्वविख्यात दारुल उलूम देवबंद ने जहां नए दाखिले के नियमों में संशोधन किया है, वहीं एटीएस ने देवबंद में छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, युवक बांग्लादेश का रहने वाला है. - करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय जालसाज गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
पुलिस ने अंतरराज्यीय जालसाज गैंग (interstate fraud gang) के 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. 20 अप्रैल 2022 को चेतगंज थाने में बंगलूरू की एक रेशम कंपनी के मैनेजर अंकित शुक्ल ने दो करोड़ नकद ठगी का मुकदमा दर्ज किया था. - जलशक्ति मंत्री पहुंचे बाराबंकी, बोले- वर्ष 2024 से पहले पूरी हो जाएगी 'पीएम मोदी की मंशा'
बाराबंकी में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पेयजल और बाढ़ राहत कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की 'नल से हर घर को शुद्ध जल' पहुंचाने की मंशा 2024 तक हर हाल में पूरी हो जाएगी. - खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन ब्लाक प्रमुख सीयर भीम प्रसाद वाराणसी से गिरफ्तार
सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में घोटाला कर सरकार को चूना लगाने के आरोप में तत्कालीन ब्लाक प्रमुख सीयर भीम प्रसाद को ईओडब्लू वाराणसी ने गिरफ्तार कर लिया. भीम प्रसाद को वाराणसी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कचहरी शाखा के पास से गिरफ्तार किया गया. - गडकरी की उपस्थिति में भाजपा समर्थकों ने तेलंगाना के मंत्री के भाषण को किया बाधित
तेलंगाना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान राज्य के मंत्री के भाषण के बीच भाजपा समर्थकों ने जयश्री राम के नारे लगाए. इसे लेकर कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी भी उपस्थित थे. - चित्रकूट के इस गांव में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण, नहीं हो रही युवाओं की शादी
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पानी को लेकर सरकारी दावे व वादे अब पूरी तरह से फेल होते दिख रहे हैं. कई गांव में पेयजल का भीषण संकट उत्पन्न हो गया है. आलम यह है कि अब यहां के ग्रामीणों को पानी की खोज में भटकना पड़ रहा है. साथ ही जनपद के गोपीपुर ग्राम में केवल इसलिए कई युवा की शादी नहीं हुई, क्योंकि उनके गांव में पानी नहीं है. - यरुशलम के एक पवित्र स्थल पर पथराव कर रहे लोगों से इजराइली पुलिस की झड़प
यरुशलम के एक प्रमुख पवित्र स्थल पर शुक्रवार को पथराव करने वाले फलस्तीनियों से इजराइली पुलिस की झड़प हुई. हाल के हफ्तों में इस इलाके में झड़प की कई घटनाएं हुई हैं.
'राम सेतु' का पोस्टर जारी कर फंसे अक्षय कुमार, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - today latest news
योगी सरकार का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के 3 दिन के अंदर ही कर्मचारियों के खाते में आएंगे पैसे..."ईश्वर न तब बहरा था, न अब बहरा है", लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शिवपाल यादव...सहारनपुर: देवबंद में एटीएस ने छापेमारी कर एक संदिग्ध बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top ten 4 PM