- राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में 10 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में 10 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह सभी छात्र विश्वविद्यालय के हॉस्टल के हैं. 20 फीसद स्टूडेंट की टेस्टिंग में यह रिपोर्ट सामने आई है. इसमें विश्वविद्यालय के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल हैं. - लखीमपुर हिंसा के लिए प्रमोद तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार
लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस मामले में पूरा विपक्ष एकमत था. लगातार पीड़ितों को इंसाफ दिलाने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की गई, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने इस पर कोई संज्ञान तक नहीं लिया. - सत्य समाचार जनता तक पहुंचाना ही लोकतंत्र की वास्तविक सेवा: योगी आदित्यनाथ
त्वरित,गुणवत्तापूर्ण और सत्य समाचार आम लोगों तक पहुंचाना भी लोकतंत्र की एक मात्र ऐसी सेवा है, जो कि वर्तमान पत्रकारिता को करनी होगी. उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही. - कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) की 153 करोड़ 30 लाख की अवैध संपत्ति जब्त कर ली गई है. कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें रवाना हो गई हैं. - AMU प्रशासन पर पीएचडी एडमिशन में धांधली का आरोप, धरने पर बैठे छात्र
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में पीएचडी में दाखिला नहीं दिए जाने के विरोध में बाबे सैयद गेट पर कई छात्र धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों का आरोप है कि पीएचडी की सीटें एएमयू प्रशासन ओपन नहीं कर रहा है. कई छात्रों के जेआरएफ, नेट क्वालीफाई करने के बाद भी एडमिशन टेस्ट में अच्छे नंबर न देकर पीएचडी में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. - लखनऊ की खस्ताहाल बिजली आपूर्ति 14 करोड़ से होगी दुरुस्त, इन इलाकों को फायदा
शहर की खस्ताहाल बिजली को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग 14 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इससे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. - धार्मिक झंडे हटाने को लेकर दो गुटों में झड़प के बाद अमरावती में कर्फ्यू
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अचलपुर शहर में दो समुदायों के बीच धार्मिक झंडे को हटाने के मामले पर पथराव की घटना हुई है. मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग व आंसू गैस के गोले दागने पड़े. एडिशनल एसपी शशिकांत सातव ने कहा कि रविवार आधी रात के आसपास हुई घटना के बाद दोनों समूहों के 22 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है. - जहांगीरपुरी हिंसा : अब तक 21 लोग गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान फिर हुआ पथराव
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार रात हुई हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान घरों से पुलिस पर फिर से पथराव किया गया है. - वडिवेलु के गाए 'सिंग इन द रेन' गाने की वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर जीता दिल
कॉमेडियन वाडिवेलु के गाने सिंग इन द रेन को गाने का वीडियो डांस कोरियोग्राफर-अभिनेता-निर्देशक प्रभु देवा ने सोशल मीडिया पर डाला है. इसमें वह गाना गाते हुए दिख रहे हैं. इन दिनों यह इंटरनेट पर लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. - IPL 2022: कोविड के साए में आने से DC की पूरी टीम क्वॉरेंटीन, रद्द हो सकता है अगला मैच
दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोविड का यह दूसरा केस है. इससे पहले टीम के फिजियो संक्रमित पाए गए थे. फिलहाल, पूरी टीम को क्वॉरेंटीन कर दिया गया है.
राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में 10 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - UP top 10 news
लखीमपुर हिंसा के लिए प्रमोद तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार...AMU प्रशासन पर पीएचडी एडमिशन में धांधली का आरोप, धरने पर बैठे छात्र...सत्य समाचार जनता तक पहुंचाना ही लोकतंत्र की वास्तविक सेवा: योगी आदित्यनाथ...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top ten 4 pm