यूपी में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को सुबह 65 नए केस मिले हैं. जिसकी फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा और मेरठ में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
- पीएम मोदी की विपक्ष शासित राज्यों से VAT कम करने की अपील से देश का राजनीतिक माहौल गर्माया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्षी शासित राज्यों से VAT कम करने की असामान्य अपील ने पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्र और राज्य करों की प्रकृति पर तूफान ला दिया है. हालांकि तेलंगाना ने इस कडी प्रतिक्रिया दी है.
- जेपी नड्डा का गुजरात दौरा, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य भर से पहुंचे पार्टी के करीब 7,000 कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए गुजरात विश्वविद्यालय सम्मेलन केंद्र जाएंगे. बता दें कि, नड्डा गुजरात पहुंच चुके हैं.
- बुलंदशहर में नाबालिग किशोर से सामूहिक कुकर्म, तीन गिरफ्तार
बुलंदशहर के खुर्जा से एक शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है, जिसे तीन नाबालिग किशोरों ने अंजाम दिया है. आरोप है कि यहां तीन नाबालिगों ने एक अन्य नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर वहां से फरार हो गए.
- मथुरा: दुल्हन की गोली मारकर हत्या, सनकी आशिक ने दिया वारदात को अंजाम
मथुरा: जनपद में दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का अभी खुलासा नहीं हुआ है. बता दें गुरुवार की देर रात शादी समारोह में जयमाला के बाद दुल्हन को कमरे किसी ने गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई है. मामला नौहझील थाना क्षेत्र का है.