उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़े, देश-प्रदेश की 10 बड़ी ख़बरें - सुबह 7 बजे की 10 बड़ी ख़बरें

श्री राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज..मथुरा-काशी में मंदिर निर्माण पर होगा विचार..माघ मेले में ट्रेनों के संचालन को लेकर असमंजस में रेलवे..समेत पढ़े देश और प्रदेश की टॉप 10 खबरें.

देश-प्रदेश की 10 बड़ी ख़बरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी ख़बरें

By

Published : Dec 29, 2020, 6:58 AM IST

1.श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज, नींव की डिजाइन पर लग सकती है मुहर

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की आज दिल्ली में बैठक होने जा रही है. बैठक में मंदिर की नींव की डिजाइन को फाइनल कर लिया जाएगा. इस निर्णय में देश के भव्य और प्राचीन मंदिरों के निर्माण की शैली को भी ध्यान में रखा जाएगा.

2.मथुरा-काशी में मंदिर बनाने पर होगा विचारः विनय कटियार

यूपी के गोंडा में पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह और उनकी पत्नी सरोज रानी सिंह के तेरहवीं संस्कार में सोमवार को पूर्व राज्य सभा सांसद विनय कटियार पहुंचे. इस दौरान मथुरा और काशी में मंदिर बनाने की बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

3.माघ मेले में ट्रेनों के संचालन को लेकर असमंजस में रेलवे बोर्ड

प्रयागराज में माघ मेले का समय करीब आ गया है. वहीं रेलवे बोर्ड यही तय कर नहीं पाया है कि इस रुट पर ट्रेनों का संचालन कब से शुरु करें. हालांकि कई पैसेंजर ट्रेनों को 12 जनवरी से चलाने की तैयारी की जा रही है.

4.मेरठ का लाल अनिल तोमर कश्मीर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में लगी थी गोली

कश्मीर की घाटी में मेरठ जनपद के सिसौली गांव के रहने वाले अनिल तोमर आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. 25 दिसंबर की रात अपनी प्लाटून के साथ विशेष ऑपरेशन पर गए अनिल तोमर पर आतंकियों ने अचानक गोलीबारी कर दी. मुठभेड़ में अनिल तोमर को कई गोलियां लगने के बाद उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार दोपहर को आर्मी के अफसरों ने अनिल तोमर के शहीद होने की जानकारी दी.

5.पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी जेई की पत्नी को भी सीबीआई ने किया गिरफ्तार

यूपी के बांदा में पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी जेई की पत्नी को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. आरोपी जेई रामभवन की पत्नी दुर्गावती को सीबीआई ने गिरफ्तार कर बांदा कोर्ट में देर शाम पेश किया. कोर्ट ने उसे 4 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

6.नया कोरोना स्ट्रेन : गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए, कहा- सतर्कता जरूरी

कोरोना वायरस (कोविड-19) की निगरानी को लेकर गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश 31 जनवरी तक लागू रहेंगे.

7.प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी: आलोक कुमार

यूपी में कोरोना मामलों में बीते महीने की अपेक्षा कमी आई है. कोरोना को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग आलोक कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 5 लाख 81 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिनमें से 5 लाख 58 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं.

8.कानपुर में ग्रीन फील्ड मेगा लेदर पार्क की स्थापना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

भारत सरकार ने कानपुर में ग्रीन फील्ड मेगा लेदर पार्क की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. मेगा लेदर कल्स्टर की स्थापना से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व 1.50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सुलभ होंगे. 250 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित इस परियोजना में 20 एमएलडी क्षमता का दूषित जल ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित होगा.

9.नए साल के आयोजनों के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

राजधानी लखनऊ में नए साल के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि किसी भी आयोजन से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है.

10.नये साल में बदली दिखेगी सारनाथ की रंगत, नजर आएगी बौद्ध देशों की झलक

महात्मा बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में बौद्ध धर्म को मानने वाले दुनिया के हर प्रांत और देश की सांस्कृतिक झलकियां दिखेंगी. दरो-दीवार पर संस्कृति झलकेगी तो संबंधित देशों के नृत्य-संगीत खानपान और विविध कलाओं के जरिए भी यह दिख जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details