उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के टॉप 5 जिले, जो हैं कोरोना हॉटस्पॉट - कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट

उत्तर प्रदेश मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. ताजनगरी आगरा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. सोमवार को यहां एक साथ 36 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसके अलावा भी प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सूबे के टॉप-5 जिलों के बारे में जो कोरोना से संक्रमित हैं, देखिए यह रिपोर्ट...

corona positive patient in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या.

By

Published : Apr 13, 2020, 11:14 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश में आगरा कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. आगरा के बाद दूसरे नंबर पर नोएडा, तीसरे पर मेरठ, चौथे पर लखनऊ और पांचवे नंबर सहारनपुर है. यह हैं प्रेदश के कोरोना से संक्रमित टॉप-5 जिले.

1-आगरा
आगरा में सोमवार को कोरोना के 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 140 पहुंच गया है. इसमें 50 से ज्यादा तबलीगी जमाती शामिल हैं. सभी सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) में भर्ती है. इससे पहले रविवार तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले 104 थे.

एसएन मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना की जांच
वहीं अब आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भी कोरोना संदिग्धों की जांच होगी. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की टीम किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में तीन दिन का प्रशिक्षण लेकर रविवार को वापस आगरा आ गई है. इस टीम में माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरती अग्रवाल और अन्य सदस्य शामिल हैं.

22 इलाकों को किया गया सील
यूपी के आगरा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने पर जिले के 22 इलाकों को सील कर दिया गया है. जनपद में ये इलाके कोरोना के हॉट स्पाट हैं. इन क्षेत्रों में सर्वे और स्क्रीनिंग के साथ ही फायर ब्रिगेड की सहायता से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. इन 22 हॉटस्पॉट में किसी भी वाहन को बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा. जरूरी सामानों की होम डिलीवरी शासन के आदेश पर की जाएगी. वहीं पहले से जारी पास की समीक्षा भी की जाएगी. यह आदेश 15 अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगा.

आगरा के वो 22 'कोरोना हॉट स्पॉट' जो किए गए सील, देखें लिस्ट

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में किए गए 740 सैम्पलों की जांच में 40 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें आगरा के 36 और लखनऊ के 4 मरीज शामिल हैं.

2-गौतमबुद्ध नगर
दूसरे नम्बर पर गौतम बुद्ध नगर है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 64 पहुंच गया है. सुहास एल वाई यहां के नए डीएम बनाए गए हैं. डीएम बनने के बाद से उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं.

22 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को किया गया सील
नोए़डा के 22 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. यहां अब जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा रही है. डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सील इलाकों में जाएगी और लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी. इस दौरान लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है.

3-मेरठ
तीसरे नंबर पर मेरठ है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 51 पहुंच गया है. पुलिस और प्रशासन लगातार लॉकडाउन का पालन करने का लोगों से अपील कर रही है. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों को कठोर सजा भी दे रही है.

11 हॉटस्पॉट स्थानों को किया गया सील
मेरठ में 11 स्थानों को हॉटस्पॉट चिह्नित किया गया है. यहां आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जाएगी. साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

4-लखनऊ
चौथे नंबर पर सूबे की राजधानी लखनऊ है, जहां सोमवार को कोरोना के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राजधानी मे कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 36 पहुंच गया है.

12 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को किया गया सील
सोमवार को पॉजिटिव पाए गए चारों मरीजों में से एक किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और तीन श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें चार पुरुष और एक 18 वर्षीय युवती शामिल है. राजधानी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते 12 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील कर दिया गया है.

5-सहारनपुर
पांचवें नंबर पर सहारनपुर जिला आता है, जहां पर कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 है. जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के द्वारा लोगों पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी दिनेश कुमार पी खुद भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. जो लोग घरों से निकल रहे हैं, उन्हें हिरासत में लेकर न सिर्फ थाने में बिठाया जा रहा है बल्कि धारा 188 के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इन इलाकों को किया गया सील
जिले के थाना चिलकाना इलाके के गांव दुमझेड़ा और नल्हेड़ा को सील किया गया है. यहां पर असम निवासी 67 वर्षीय जमाती आकर रुका था. वहीं थाना कुतुबशेर इलाके के लोहानी सराय और ढोलीखाल इलाके को भी सील किया गया है. यहां पर कजाकिस्तान से आए तबलीगी जमाती ठहरे हुए थे. सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें आइसोलेट किया है.

COVID-19: UP में कोरोना के 40 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 523

इसके अलावा थाना मंडी इलाके के खाताखेड़ी और जनकपुरी इलाके को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय लोगों की भी जांच कर रही है.

ये जिले भी हैं शामिल
इन टॉप 5 जिलों के बाद क्रमश: गाजियाबाद (27), शामली (17), फिरोजाबाद (15), बुलंदशहर (11) और सीतापुर शामिल है. इसके अलावा भदोही, प्रयागराज, शाहजहांपुर, बिजनौर और बाराबंकी से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details