- हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन
कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी से जूझने के बाद गुरुवार तड़के निधन हो गया. सिंह ने 87 साल की उम्र में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, शिमला में आखिरी सांस ली. - Cabinet Portfolios : अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय
नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया है. अमित शाह को गृहमंत्रालय के अलावा नए बने सहकारिता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनाए गए हैं. जानिए, किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला... - यूपी से 7 मंत्री बनाकर नरेंद्र मोदी ने कई निशाने साध लिए, विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के 7 नए मंत्रियों के जरिये वोटरों को एक साथ कई संदेश देने की कोशिश की है. अगर उनका मैसेज लोगों के समझ में आ गया तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी की राह आसान हो जाएगी. - कैबिनेट विस्तार के बाद मोदी मंत्रिमंडल की बैठक आज होने की संभावना
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बृहस्पतिवार को बैठक होने की संभावना है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए बड़े मंत्रिपरिषद विस्तार और मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल के एक दिन बाद होगी. - ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ 12 जुलाई को, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के शपथ के कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे. यह शपथ ग्रहण 12 जुलाई को होगा. इसको लेकर पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. - संजय सिंह पहुंचे राज्य निर्वाचन आयोग, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली को लेकर की शिकायत
उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हो रही धांधली के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने आयोग को ज्ञापन सौंपा है. मीडिया से रूबरू होते हुए संजय सिंह ने बताया कि आयोग की तरफ से उन्हें शिकायत को लेकर आश्वासन भी दिया गया है. - योगी सरकार के मंत्रियों तक पहुंच रहा भ्रष्टाचार का हिस्सा: संजय सिंह
लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी के गोमती नगर स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता की. इस पत्रकार वार्ता में संजय सिंह ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में ऑक्सीमीटर और पीपी किट खरीद में घोटाला, दूसरी लहर में चिता की लकड़ियों में दलाली और अब तीसरी लहर की तैयारी के नाम पर हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करने की तैयारी, भला कब तक आप के राज में दलाली खाने का काम चलता रहेगा. - पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटी की गोली मारकर की हत्या
कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के विजई नगला गांव में एक पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. - होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मना रहे थे सीओ, पत्नी के एक फोन ने बिगाड़ दिया खेल
यूपी के उन्नाव में तैनात सीओ और कानपुर में तैनात महिला सिपाही जिले के एक होटल में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए हैं. बता दें कि सीओ ने दफ्तर से घर जाने की बात कहकर छुट्टी ली थी. - तीन दिन तक बना था राष्ट्रपति का मेहमान, आज पड़े रोटी के लाले
साल 2016 में मथुरा के छात्र सिकांतो मंडल ने स्वच्छता को लेकर एक मशीन का आविष्कार किया था. इसके लिए सिकांतो को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा भी गया. यहां तक की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सिकांतो की पीठ थपथपाई थी. लेकिन आज यह छात्र व उसका परिवार गुरबत की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं. ईटीवी भारत ने सिकांतो के घर जाकर उसकी स्थिति को जानने की कोशिश की.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन...मोदी सरकार 2.0 के कैबिनेट विस्तार के बाद नए मंत्रियों को मिला विभाग, पुराने मंत्रियों के पोर्टफोलियो में हुआ बदलाव...कैबिनेट विस्तार के बाद आज हो सकती है मोदी मंत्रिमंडल की बैठक...ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ 12 जुलाई को... पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
top-10-news-uttar-pradesh