- Kanpur Encounter: चौबेपुर थाने के सभी 68 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
कानपुर एनकाउंटर को लेकर जारी जांच के बीच आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चौबेपुर थाने के सभी 68 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. - यूपी के कई शहरों में लगे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पोस्टर
कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के जिम्मेदार गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश के कई जिलों में उसके पोस्टर चस्पा कर रही है. जगह-जगह छापेमारी कर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश की जा रही है. - फरीदाबाद से कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का रिश्तेदार गिरफ्तार
यूपी पुलिस की 40 टीमें लगातार गैंगस्टर विकास दुबे को तलाश रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास दुबे फरीदाबाद में छुपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने होटल में छापेमारी की और विकास दुबे के एक रिश्तेदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसी होटल में विकास दुबे भी था. - यूपी एसटीएफ के DIG अनंत देव का तबादला
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात कानपुर कांड में जांच के घेरे में आए डीआईजी एसटीएफ अनंत देव तिवारी का ट्रांसफर कर दिया है. अनंत देव तिवारी की पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, मुरादाबाद सेक्टर में पोस्टिंग की गयी है. अमित पाठक को वाराणसी का एसएसपी बनाया गया है. वाराणसी के वर्तमान एसएसपी प्रभाकर चौधरी को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है. सुधीर कुमार सिंह को लखनऊ एसटीएफ का SSP बनाया गया है. - लखनऊ: सेना के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ में मंगलवार को आयी रिपोर्ट में सेना के 30 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा अन्य जवानों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है. - वाराणसी के अजगरा विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, एम्स में चल रहा इलाज
वाराणसी जिले के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश सोनकर की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. उनका इलाज एम्स नई दिल्ली में चल रहा है. एहतियातन वाराणसी में उनके परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है. - लापरवाही: चादर में लपेटकर दिया कोरोना मरीज का शव
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. कोरोना संक्रमित मिले बुजुर्ग की मौत के बाद शव को चादर में लपेटकर परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद मामले पर सीएमओ ने जवाब मांगा है. - झांसी: दो कोरोना मरीजों की मौत, 29 पहुंची मरने वालों की संख्या
यूपी के झांसी जिले में मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. जिले में अब तक कुल 29 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. - अलीगढ़: AMU के प्रो. राशिद उमर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. राशिद उमर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. भूजल विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने पर इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हाइड्रोज्योलोजी की भारतीय शाखा (IAHS) ने वर्ष 2019 का राष्ट्रीय अवार्ड देने की घोषणा की है. - बस्ती: शौचालय निर्माण के पैसे में बंदरबांट का आरोप, FIR दर्ज
यूपी के बस्ती जिले में शौचालय निर्माण के पैसे में बंदरबांट का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने सरकारी धन के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़े...उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - टॉप न्यूज
Kanpur Encounter: चौबेपुर थाने के सभी 68 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर...फरीदाबाद से कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का रिश्तेदार गिरफ्तार...यूपी एसटीएफ के DIG अनंत देव का तबादला...जानिए यूपी की 10 बड़ी खबरें..
top news