- PM मोदी ने किया 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस अभियान के तहत सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने की योजना है. - वाराणसीः पिकअप पलटने से 3 लोगों की मौत
यूपी के वाराणसी जिले में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - आकाशीय बिजली से यूपी में 25 लोगों की मौत, सीएम ने चार-चार लाख की मदद के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस जनहानि पर शोक जताया है. सीएम योगी ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. - गोरखपुर: रामगढ़ ताल के किनारे बसे लोगों के लिए खुशखबरी, नहीं तोड़े जाएंगे मकान
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल प्रदेश का पहला वेटलैंड होगा. इसे मुंबई के जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को यह आकर्षित कर सके. साथ ही रामगढ़ ताल के किनारे बसे मकानों को भी अब नहीं तोड़ा जाएगा. - बाराबंकीः बेसिक शिक्षा में गोलमाल के बाद अब माध्यमिक शिक्षा में भी फर्जीवाड़ा
यूपी के बाराबंकी जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद में फर्जी शिक्षक का मामला सामने आया है. शिक्षक के दस्तावेजों की बिना जांच किए ही नियुक्ति दे दी गई. साथ फर्जी शिक्षक को तीन महीने का वेतन भी मिल गया है. मामले की जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर फर्जी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. - कोरोना का प्रकोप : 28 जून से होने वाली वार्षिक सारथल देवी यात्रा रद्द
किश्तवाड़ में 28 जून से होने वाली वार्षिक सारथल देवी यात्रा को रद्द कर दिया गया है. यह फैसला कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधों के कारण लिया गया है. - गोण्डा की 'आत्मनिर्भर' महिलाओं से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोण्डा जिले की रोजगार में आत्मनिर्भर महिलाओं से बात करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो चैट के माध्यम से इन महिलाओं से बात करेंगे. इन महिलाओं ने एक स्वयं सहायता समूह बनाकर नर्सरी संचालित की है. - अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से की अपील, बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का करें पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वह भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें. - कानपुर: कांग्रेसियों ने रिक्शा चलाकर जताया विरोध
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान दो पहिया वाहनों को पैदल खींचते नजर आए. - मेरठ: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो की कोरोना से मौत, 18 नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की. वहीं बुधवार को जिले में 18 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 835 हो गई है.
पढ़ें उत्तर प्रदेश की दस बड़ी खबरें
PM मोदी ने यूपी में लॉन्च किया आत्मनिर्भर भारत अभियान...गोण्डा की 'आत्मनिर्भर' महिलाओं से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...गोरखपुर के रामगढ़ ताल के किनारे बसे लोगों के लिए खुशखबरी, नहीं तोड़े जाएंगे मकान...जानिए यूपी की दस बड़ी खबरें..
टॉप न्यूज
Last Updated : Jun 26, 2020, 1:40 PM IST