COVID-19: UP में कोरोना के 369 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8,729
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 369 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं नए मरीजों के मिलने के बाद यूपी में कुल मरीजों की संख्या 8,729 पहुंच गई है.
योगी सरकार का फैसला, परिजनों की मृत्यु पर गरीबों को अंत्येष्टि के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता
योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और निराश्रित परिवारों को राज्य वित्त आयोग से आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. इसके अनुसार भुखमरी, बीमारी या किसी कारण से मृत्यु होने पर अंत्येष्टि के लिए सरकार की ओर से एक हजार से लेकर पांच हजार तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में पड़ोसियों ने की महिला की हत्या, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बच्चों के विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कानपुर : जेके अस्पताल में कैदी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, कैंसर से था पीड़ित
यूपी के कानपुर में जेके अस्पताल में मंगलवार को कैंसर के इलाज के लिए लाए गए एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी जालौन का निवासी था और फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था.
आगरा के मेयर नवीन जैन बोले, ट्रेन और हवाई यात्रा शुरू तो अब ताज भी खोला जाए
अनलॉक-1 में ट्रेन और विमान सेवा शुरू हो गई है. ऐसे में आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों को भी खोला जाना चाहिए.