यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9733
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 502 नए मरीज मिले. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9733 तक पहुंच गया. हालांकि पूरे प्रदेश में अब तक 5648 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
बाराबंकी: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने लगाई फांसी
बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली इलाके के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित सफेदाबाद में एक युवक ने अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगा ली. मृतक ने डायरी में सुसाइड नोट में कर्ज के दबाव की बात लिखी है. युवक पर काफी कर्ज था. फिलहाल पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है.
बाबरी विध्वंस केस: दूसरे दिन सीबीआई की विशेष अदालत में गांधी यादव का बयान दर्ज
बाबरी विध्वंस केस में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में दूसरे दिन गांधी यादव का बयान दर्ज किया गया. शनिवार को पवन पांडेय और सोमवार को पूर्व सांसद राम विलास वेदांती का बयान दर्ज किया जाएगा.
हज यात्रा की तैयारियां रुकी, सऊदी सरकार से नहीं मिली गाइडलाइन
कोरोना संकट के चलते पवित्र हज यात्रा की तैयारियां फिलहाल रोक दी गई हैं. हज यात्रा के संबंध में सऊदी अरब सरकार की ओर से अब तक कोई गाइडलाइंस नहीं मिली है. इसके बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने राज्य हज समितियों को हज यात्रा की तैयारियों पर फिलहाल रोक लगाए रहने के निर्देश दिए हैं.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी तैनाती की होगी जांच, दोषियों पर करेंगे कार्रवाई: बेसिक शिक्षा मंत्री
उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में महिला शिक्षक की तैनाती को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रदेश के कई जिलों में तैनाती दिखाकर वेतन उठाने में कामयाब रही. वहीं इस पूरे मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.