उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10: पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - यूपी अपडेट

यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज...पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने लगाई फांसी...कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी तैनाती की होगी जांच...पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें...

top 10 news
यूपी की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 6, 2020, 1:00 PM IST

यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9733
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 502 नए मरीज मिले. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9733 तक पहुंच गया. हालांकि पूरे प्रदेश में अब तक 5648 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

बाराबंकी: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने लगाई फांसी
बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली इलाके के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित सफेदाबाद में एक युवक ने अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगा ली. मृतक ने डायरी में सुसाइड नोट में कर्ज के दबाव की बात लिखी है. युवक पर काफी कर्ज था. फिलहाल पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है.

बाबरी विध्वंस केस: दूसरे दिन सीबीआई की विशेष अदालत में गांधी यादव का बयान दर्ज
बाबरी विध्वंस केस में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में दूसरे दिन गांधी यादव का बयान दर्ज किया गया. शनिवार को पवन पांडेय और सोमवार को पूर्व सांसद राम विलास वेदांती का बयान दर्ज किया जाएगा.

हज यात्रा की तैयारियां रुकी, सऊदी सरकार से नहीं मिली गाइडलाइन
कोरोना संकट के चलते पवित्र हज यात्रा की तैयारियां फिलहाल रोक दी गई हैं. हज यात्रा के संबंध में सऊदी अरब सरकार की ओर से अब तक कोई गाइडलाइंस नहीं मिली है. इसके बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने राज्य हज समितियों को हज यात्रा की तैयारियों पर फिलहाल रोक लगाए रहने के निर्देश दिए हैं.

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी तैनाती की होगी जांच, दोषियों पर करेंगे कार्रवाई: बेसिक शिक्षा मंत्री
उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में महिला शिक्षक की तैनाती को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रदेश के कई जिलों में तैनाती दिखाकर वेतन उठाने में कामयाब रही. वहीं इस पूरे मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

जन्मदिन विशेष: योगी आदित्यनाथ के संन्यास से सत्ता के शिखर तक का सफर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 48वां जन्मदिन है. गोरखनाथ मठ के महंत योगी आदित्यनाथ महज 26 साल की उम्र में गोरखपुर के सांसद बने और हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना की. जानिए कैसे इन्होंने देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बनने का सफर तय किया.

कम्युनिटी किचन में सरकारी कर्मचारी पी रहे थे शराब, वीडियो वायरल
यूपी के इटावा जिले में कम्युनिटी किचन में सरकारी कर्मचारियों के द्वारा शराब पीने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं इस वीडियो में वह शराब पीने का कारण थकान मिटाना बता रहे हैं.

प्रयागराज: किसानों की सब्जी को सरकारी गाड़ी से कुचलने वाले दारोगा निलंबित
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किसानों की सब्जी को सरकारी गाड़ी से कुचलने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. बुधवार 3 जून को दारोगा ने सब्जी मंडी में किसानों की सब्जियों को थाने की सरकारी गाड़ी से रौंद दिया था.

लखनऊ: प्रशांत सिंह हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने लगया NSA
लखनऊ के अलकनंदा अपार्टमेंट में हुई प्रशांत सिंह के मामले में पुलिस ने एनएसए के तहत कार्रवाई की है. प्रशांत सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक की कोरोना से मौत, बेटा भी संक्रमित
लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय के पूर्व निदेशक डॉ. श्याम स्वरूप की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना के साथ-साथ वे गुर्दे और डायबिटीज की बीमारी से भी पीड़ित थे. डॉ. श्याम स्वरूप के अंतिम यात्रा में शामिल सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details