उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top big 10 news @ 7 am

हैदराबादः देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 19, 2020, 6:39 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 6:58 AM IST

1.दिल्ली की आबादी के बराबर यूपी के प्राइमरी स्कूलों में विद्यार्थी: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 97,663 स्वयं सहायता समूहों और उनके संगठनों के खाते में 445 करोड़ 92 लाख रुपये आनलाइन हस्तांतरित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली की जितनी आबादी है, उतना हमारे यहां बेसिक शिक्षा परिषद में बच्चे पढ़ते हैं.

2.मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिएः साक्षी महाराज

बागपत जिले में किसी कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा हिंदुस्तान में मुसलमानों की जनसंख्या है.

3.निर्यातकों और निवेशकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधानः उद्योग मंत्री

यूपी के मुरादाबाद में 'वन डिस्ट्रिक्ट - वन प्रोडक्ट' के सफल क्रियान्वयन को लेकर निर्यातक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे उद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने उद्यमियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.

4.सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई थी पीड़िता की हत्या: CBI चार्जशीट

हाथरस गैंगरेप मामले में सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. जांच अधिकारी सीमा पाहुजा चार्जशीट दाखिल करने के लिए गाजियाबाद से सीधे हाथरस पहुंची थी. वहीं सीबीआई की चार्जशीट में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की हत्या का खुलासा हुआ है.

5.हाथरस की बेटी के साथ अन्याय करने में योगी सरकार ने नहीं छोड़ी कसरः प्रियंका गांधी

यूपी के हाथरस में किशोरी के साथ हुए रेप मामले में सीबीआई की चार्जशीट दायर करने के बाद प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि रेप पीड़िता के साथ अन्याय करने में योगी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

6.दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को गायत्री प्रजापति ने दिए थे पैसे

गायत्री प्रजापति के कंपनी में निदेशक रहे बृज भवन का आरोप है कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को पूर्व मंत्री और उनके बेटे अनिल प्रजापति ने पैसे दिए थे. साथ दुष्कर्म के मामले में अपना आरोप वापस लेने के लिए मकान और जमीनें भी दीं थी.

7.यूपी STF ने पुलिस परीक्षा से पहले आठ सॉल्वरों को किया गिरफ्तार

यूपी के 11 जिलों में शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डन, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित की है. वहीं इस परीक्षा से पूर्व यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज जिले से सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह सभी परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नकल कराने की फिराक में थे.

8.14 फरवरी तक अयोध्या में लागू रहेगी धारा 144, ये रहेंगी पाबंदियां

यूपी के अयोध्या में आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद में धारा 144 की अवधि बढ़ा दी गई है. अब जनपद में 19 दिसंबर से लेकर 14 फरवरी 2021 तक धारा 144 लागू रहेगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी ने इस संबंध में सूचना जारी की.

9.10 राज्यसभा सदस्यों को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 10 नवनियुक्त राज्यसभा सांसदों को नोटिस जारी किया है. यह आदेश न्यायाधीश जसप्रीत सिंह की एकल सदस्यीय पीठ ने वाराणसी के प्रकाश बजाज की ओर से दाखिल निर्वाचन याचिका पर पहली सुनवाई के बाद पारित किया.

10.7926 करोड़ रुपये का बैंक घोटाला, सीबीआई ने हैदराबाद की कंपनी पर दर्ज किया केस

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एक बड़े बैंक घोटाले के मामले में तलाशी ली. मामले में हैदराबाद के ट्रांसस्ट्रॉय (इंडिया) लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आकड़ों की मानें तो यह देश के बड़े घोटालों में से एक है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details