उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर घटना के मद्देनजर सूबे में बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, अलर्ट पर मथुरा...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

गोरखपुर घटना के मद्देनजर सूबे में बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, अलर्ट पर मथुरा...मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

etv bharat
Top 10 news @ 10 AM

By

Published : Apr 5, 2022, 9:49 AM IST

  • गोरखपुर घटना के मद्देनजर सूबे में बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, अलर्ट पर मथुरा

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अलर्ट जारी किया गया है. गोरखपुर में मठ के बाहर हुए हमले के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा-व्यवस्था अलर्ट मोड़ पर आ गई है. वहीं, गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कुबूला है कि प्रदेश के प्रमुख मंदिर में रेकी की गई थी.

  • मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत

योगी सरकार 2.0 के मंत्रियों को विभाग मिलने के बाद काम संभालने का सिलसिला जारी है. योगी कैबिनेट के अल्पसंख्यक कल्याण, पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधान भवन पहुंचकर कार्यभार संभाला.

  • फ्लिकर्स एकेडमी हरियाणा ने जीता खिताब, योगी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मान

फ्लिकर ब्रदर्स हरियाणा ने 32वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. हरियाणा ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पिछली विजेता मेजबान यूपी ग्रेस को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया.

  • वाराणसी में इतने अपराधियों के खिलाफ की गई ये कार्रवाई, जानिए कौन-कौन शामिल

न्यायालय पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विगत एक माह में कई लोगों के खिलाफ एक्शन लिया. इसमें 44 लोगों के खिलाफ जिला बदर और सदाचरण की कार्रवाई की गई.

  • लोगों को राहत, फिर से मिलेंगी ट्रेनों में पहले जैसी सुविधाएं

कोरोना की लहर के दौरान ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था और रेलवे ने लिनन सेवाएं भी हटा दी थीं. अब कोरोना का संक्रमण काबू में होने के बाद रेलवे फिर से सारी सुविधाएं बहाल करने की कवायद में जुट गया है. उत्तर रेलवे ने 92 ट्रेनों में पर्दों की सुविधा और 26 में लिनन सेवाएं बहाल कर दी हैं.

  • IIT कानपुर को 100 करोड़ रुपये देंगे पूर्व छात्र राकेश गंगवाल

इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर और पूर्व छात्र राकेश गंगवाल ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) को 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. यह सहायता राशि स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी विभाग के बेहतर संचालन के लिए उपयोग की जाएगी.

  • वाराणसी में खेत में लगी भीषण आग, 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित भिखारीपुर गांव में सोमवार को खेत में आग लगने से 40 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची.

  • आईपीएल 2022 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया, आवेश खान ने झटके 4 विकेट

आईपीएल 2022 में आवेश खान 4/24 और जेसन होल्डर 3/34 की गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स (एसआरजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरजी) को 12 रन से हरा दिया.

  • चैत्र नवरात्रि का चौथा दिनः देवी कुष्मांडा की दर्शन से दूर होते हैं भय और संकट, इस मंत्र से होती हैं प्रसन्न

मां शक्ति की आराधना का महापर्व है नवरात्रि, इन 9 दिनों में मां के अलग-अलग रूपों की पूजा का विधान है. आज चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन माता के कुष्मांडा रूप की पूजा की जाती है. देवी कुष्मांडा सुखमय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

  • Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, जानें आज के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. आज मंगलवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. वहीं, डीजल 95.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details