विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए आज होंगे नामांकन, कल होगा चुनाव
विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. नामांकन प्रक्रिया 11 बजे से 1 बजे तक होगी. वहीं, कल उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. विधानसभा उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा दबदबा नजर आ रहा है.
आज अमरोहा में होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित
यूपी के अमरोहा में आज रविवार को किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) होगी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी आज करेंगे बहराइच और श्रावस्ती का दौरा, विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) का 17 अक्टूबर को बहराइच और श्रावस्ती दौरा है, जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस दौरे पर सीएम तमाम सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
उन्नाव की मोहान विधानसभा के विधायक बृजेश रावत के बोल, लगाएंगे फैक्ट्रियां दिलाएंगे रोजगार-नहीं रहेगा कोई बेरोजगार
उन्नाव की मोहान विधानसभा से विधायक बृजेश रावत ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह जब से विधायक चुने गए तब से कई विकास कार्य कर चुके हैं और यह जनता अपना उन्हें विधायक चुनती है तो ऐसे ही विकास वह करते रहेंगे. बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून और विकास जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की.