- उत्तर प्रदेश में आज सियासत का 'सुपर संडे', होगी अखिलेश, प्रियंका और ओवैसी की रैली
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत के लिहाज से 31 अक्टूबर यानी रविवार 'सुपर संडे' होने वाला है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज राम नगरी अयोध्या जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी रैली कर रही हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हरदोई जाएंगे तो प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) गोरखपुर जाएंगी.
- अयोध्या PO सुसाइड मामला: परिजनों के दबाव के बाद दर्ज हुआ IPS आशीष तिवारी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा
शनिवार की दोपहर कोतवाली नगर क्षेत्र के खवासपुरा इलाके में एक महिला बैंक अधिकारी की आत्महत्या के मामले में मृत बैंक अधिकारी के पिता की तहरीर पर कोतवाली नगर में आईपीएस आशीष तिवारी, विवेक गुप्ता और एक अन्य पुलिसकर्मी अनिल रावत के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- बरेली की बेमिसाल बिटिया ने कलावे से लिखा रामायण के 501 पात्रों के नाम
बरेली की अंशिका ने असंभव को संभव कर दिखाया है. कोरोना संक्रमणकाल में जारी लॉकडाउन के दौरान टीवी पर आने वाली रामायण को देखकर अंशिका ने रामायण के 501 पात्रों के नामों को पेपर पर कलावा से लिख दिया. उनके इस कारनामे को देख सभी हैरान रह गए और आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
- काबुल से आए जल को गंगाजल में मिलाकर होगा रामलला का अभिषेक, CM योगी जल लेकर जाएंगे अयोध्या
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर जाने वाले हैं. साथ ही वे अफगानिस्तान की काबुल नदी के भेजे गए जल को लेकर अयोध्या जाएंगे, जहां गंगाजल में काबुल नदी के जल को मिलाकर अयोध्या में रामलला का अभिषेक किया जाएगा.
- राष्ट्रीय एकता दिवस : अमित शाह बोले, देशभक्ति का तीर्थ स्थल है केवडिया
महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज (31 अक्टूबर) जयंती है. इस दिन को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है और देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित 'राष्ट्रीय एकता दिवस' समारोह में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के वाहन पर फेंके अंडे
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के वाहन पर अंडे फेंके. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे भी दिखाए. पुलिस ने कुछ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
- उत्तराखंड: देहरादून के विकासनगर में खाई में गिरी बस, अबतक 11 की मौत
देहरादून के विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड पर एक बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है.
- एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ पटेल की जयंती
राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डालीगंज निराला नगर वार्ड में 40 से 45% पटेल समाज के लोग यहां पर रहते हैं. जिसको देखते हुए उत्तर विधानसभा स्थानीय विधायक नीरज बोरा व नगर निगम के सहयोग से पटेल पार्क का नाम बदलकर सरदार वल्लभभाई पटेल कर दिया गया. जिससे स्थानीय राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है.
- UP Election 2022: बीजेपी राज में सड़क पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में है सड़क: सपा नेता जावेद राइन
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मचे घमासान के बीच सियासी गलियारों में संभावित प्रत्याशी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं. बिजनौर जिले के बढ़ापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी जावेद राइन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की
- अब UP में कांग्रेस की काट बनीं ममता, छठ बाद करेंगी अखिलेश के रथ की सवारी!
सूबे की महिला मतदाताओं के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की छवि अच्छी है. बावजूद इसके पार्टी में डिंपल यादव को छोड़कर अन्य कोई भी बड़ा चेहरा नहीं नहीं है, जो महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर सके.
एक क्लिक में पढ़िए 10 बड़ी खबरें... - यूपी 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में आज सियासत का 'सुपर संडे', होगी अखिलेश, प्रियंका और ओवैसी की रैली...अयोध्या PO सुसाइड मामला: परिजनों के दबाव के बाद दर्ज हुआ IPS आशीष तिवारी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा...पढ़िए 10 बड़ी खबरें...
एक क्लिक में पढ़िए 10 बड़ी खबरें