ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर पहुंची NCB टीम
शाहरुख खान के घर पहुंची NCB टीम, पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन...क्रूज ड्रग्स केस : जेल में बंद आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख... पढ़िए देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मिशन 2022 को साधते हुए यूपी में एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सरकार बनने पर इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन, तो ग्रेजुएट लड़कियों को स्कूटी मिलेगी.
- क्रूज ड्रग्स केस : जेल में बंद आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख
क्रूज ड्रग्स मामले में जेल में बंद बेटे आर्यन से मिलने अभिनेता शाहरुख खान आर्थर रोड जेल पहुंचे.
- अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात, कहा- पीएम मोदी और योगी किस तरह का बना रहे देश
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पुलिस हिरासत में मारे गए सफाईकर्मी अरुण की पत्नी और मां से आगरा पहुंच कर मुलाकात की. प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार ने अपनी पूरी दास्तां सुनाई. वहीं इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि गरीब परिवार के साथ अत्याचार हो रहा है. योगी और मोदी की सरकार ने क्या दिया है. पीएम मोदी और योगी किस तरह का देश बना रहे हैं.
- सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, आहार भत्ते में 25% वृद्धि का ऐलान
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस लाइंस में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. रिजर्व पुलिस लाइन्स में शहीद पावन स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया.
- भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार
भारत ने नौ महीने में ही 100 करोड़ टीके की खुराक देने का आंकड़ा पार कर लिया है. पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए देशवासियों को बधाई दी और डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया.
- सांसद संजय सिंह हिरासत में लिए गए, बिना अनुमति निकालने जा रहे थे तिरंगा संकल्प यात्रा
तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पुलिस ने रोक कर हिरासत में लिया. इस दौरान सांसद संजय सिंह पुलिसकर्मियों के साथ उलझते दिखे.
- सुलतानपुर में नई पहल: मेहंदी और नींबू की बगिया से महिलाओं को मिलेगा रोजगार
गांवों में रोजगार पैदा करने की मंशा के अनुरूप सुलतानपुर के विकास विभाग ने एक अनोखी पहल की है. अब यहां मेहंदी और नींबू के पौधे वैज्ञानिक ढंग से लगाए जाएंगे. इससे महिलाओं के लिए भी रोजगार पैदा होगा. आगे जानिए कि इस पहल से कैसे रोजगार मिलेगा.
- अखिलेश नहीं चाचा शिवपाल लगाएंगे M-Y समीकरण पर दांव!
समाजवादी पार्टी में लगातार दूसरी पार्टियों से टूटकर नेताओं का आना जारी है, वहीं ओम प्रकाश राजभर जैसे कई बड़े चेहरे भी सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरने का एलान कर चुके हैं. हालांकि अबतक भतीजे अखिलेश की अपने चाचा शिवपाल से दूरी बनी हुई है. ऐसे में सपा के M-Y (MUSLIM-YADAV) समीकरण पर प्रसपा ने काम करना शुरू कर दिया है.
- निदेशक माध्यमिक शिक्षा को जमानती वारंट किया जारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा (Director Secondary Education) उप्र लखनऊ को जमानती वारंट जारी किया है. हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट ने एक आदेश का अनुपालन कर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था, जोकि निदेशक ने नहीं किया.
- लखीमपुर खीरी नाव हादसा: आठ घंटे रुकी रहीं सांसे, चला रेस्क्यू ऑपरेशन, आधी रात बाइक पर बैठ कमिश्नर पहुंचे रेस्क्यू स्थल
यूपी के लखीमपुर खीरी में नाव पलटने से हुए हादसे में लापता हुआ लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कमिश्नर रंजन कुमार आधी रात बाइक पर बैठकर परौली गांव पहुंचे. करीब आठ घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में छह लोगों को जिंदा बचा लिया गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ खीरी पुलिस के इस अभियान में घाघरा नदी में फंसे छह लोगों को आधी रात में नदी से बाहर निकाला गया.