रामलला की आरती उतार सीएम योगी बोले- राम भक्तों की सरकार चाहिए या उन पर गोली चलाने वालों की...
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को रामलला के दर्शन कर आरती उतारी. उन्होंने बजरंगबली के दरबार में माथा टेका. इसके बाद वह शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित आरोग्य आयुष मेले में भाग लेने पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय पत्तन पोत परिवहन एवं जलमार्ग, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी मौजूद रहे. यहां पर एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं 500 आयुष-HWC का लोकार्पण एवं राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय का शिलान्यास हुआ. इस मौके पर सीएम योगी बोले, हम अयोध्या में मंदिर बनवा रहे हैं, इस पर भी कुछ लोगों को ऐतराज है. आपको तय करना है कि आपको राम भक्तों की सरकार चाहिए या राम भक्तों पर गोली चलाने वालों की.
यूपी विधानसभा के 45 विधायकों पर आपराधिक आरोप, ADR ने जारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के 45 विधायकों पर अधिनियम 1951की धारा 8(1), (2) और (3) के तहत न्यायालय ने आरोप तय किये हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म और यूपी इलेक्शन वॉच ने उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के 396 वर्तमान विधायकों के शपथ पत्रों का विश्लेषण करते हुए रिपोर्ट जारी की है. एडीआर के मुख्य प्रदेश से संयोजक संजय सिंह ने आज बताया कि विधानसभा के इन 396 में से 45 (12 प्रतिशत) ऐसे विधायक है, जिनके ऊपर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 (Representation of the People Act, 1951) की धारा 8(1), (2) और (3) के तहत आने वाले अपराधों के लिए न्यायालय द्वारा आरोप तय किए गए है. इस रिपोर्ट में निम्नलिखित बातों का विश्लेषण किया गया है.
स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा
एक तरफ जहां प्रदेश की भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की दावे कर रही है. वहीं, जिले में भाजपा के ही कार्यकर्ता महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर रहे हैं. दरअसल, जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ महिलाएं पानी की समस्या को लेकर मिलने पहुंची थी. आरोप है कि इसी दौरान जायस नगरपालिका अध्यक्ष और उनके बेटे ने महिलाओं के साथ मारपीट की. हालांकि यह घटना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले का है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी से ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश, गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Minister of State for home Ajay Mishra Teni) को ब्लैकमेल (Blackmailing) करने वाले एक गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लखीमपुर खीरी मामले (Lakhimpur Kheri) को लेकर आरोपी उन्हें बार-बार कॉल कर ब्लैकमेल कर रहे थे.
वसीम रिजवी का एक और विवादित बयान, बोले- ISIS के शिकंजे में फंसे मदरसे
खबर उत्तराखंड से, जहां धर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वसीम रिजवी (wasim rizvi) उर्फ जितेंद्र त्यागी लगातार एक के एक विवादित बयान दे रहे हैं. ताजा विवादित बयान उन्होंने मस्जिद और मदरसों को लेकर दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मदरसे आईएसआईएस के शिकंजे में फंस गए हैं. ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए.