उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़े, देश और प्रदेश की टॉप 10 खबरें - सुबह 7 बजे की 10 बड़ी ख़बरें

शिक्षा मंत्री निशंक का एलान, 4 मई से होंगी CBSE की परीक्षाएं..अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा, टीजीटी-पीजीटी 2016 का फाइनल रिजल्ट जारी..UPSC टॉपरों के घर तक बनाई जाएगी सड़क: केशव मौर्य..समेत पढ़े देश और प्रदेश की टॉप 10 खबरें..

देश और प्रदेश की टॉप 10 खबरें
देश और प्रदेश की टॉप 10 खबरें

By

Published : Jan 1, 2021, 6:58 AM IST

1.शिक्षा मंत्री निशंक का एलान, 4 मई से होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, नतीजे 15 जुलाई तक

इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की. उन्होंने परीक्षाओं की तारीख की घोषणा के साथ छात्र-छात्राओं को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं.

2.अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा, टीजीटी-पीजीटी 2016 का फाइनल रिजल्ट जारी

यूपी के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी 2016 के दो विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. विज्ञान व अंग्रेजी विषय में कुल 2355 अभ्यर्थियों पैनल मेरिट सूची चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई है.

3.UPSC टॉपरों के घर तक बनाई जाएगी सड़क: केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के टाॅप-10 (आईएएस, आईपीएस) युवाओं-युवतियों के घरों तक सड़कें बनायी जाएंगी.

4.पूर्व मंत्री की 38 करोड़ की संपत्तियों का खुलासा, जब्त करने की तैयारी में ED

सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की 38 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम की जांच में उनकी संपत्तियों का खुलासा हुआ है. जिसे अब जब्त करने की तैयारी की जा रही है.

5.मामूली कहासुनी पर दोस्त को मारी गोली, घायल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मामूली कहासुनी पर दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

6.यूपी में यूके से वापस लौटे दो लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन

प्रदेश में यूनाइटेड किंगडम के वापस लौटे केवल दो लोगों में कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया है. यूके से प्रदेश में वापस आए करीब 2500 लोगों की अब तक जांच कराई जा चुकी है.

7.लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों का हो रहा RTPCR टेस्ट, रख रहे ये सावधानी

चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट विदेश से आने वाले हर व्यक्ति का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है. सामान्य परिस्थितियों में भी सभी यात्रियों की कोरोना को लेकर सघन जांच की जा रही है. इसके लिए एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम तैनात कर दी गई है.

8.यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 17 आईएएस और 10 पीसीएस का तबादला

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. नियुक्ति विभाग की ओर से जारी सूची में 17 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. शासन में तैनात कई आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है.

9.मिट्टी की ढांग में दबे कई बच्चे, तीन की मौत

आगरा जिले में मिट्टी की ढांग गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि तालाब की खुदाई के समय कई बच्चे मिट्टी की ढांग के नीचे दब गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ बच्चों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन बच्चों की मौत हो गई.

10.नए साल 2021 में बदल जाएगी बनारस की सूरत, मिलेंगी कई सौगातें

यूपी के वाराणसी में नए साल में शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाए जाने के के लिए काशीवासियों को कई सौगात मिलेंगी. इसके अलावा बनारस का एक बदला हुआ स्वरूप इस साल दुनिया के सामने होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details