उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़े, देश-प्रदेश की 10 बड़ी ख़बरें. - सुबह 7 बजे की 10 बड़ी ख़बरें

गिरफ्तार रोहिंग्या की मिली 7 दिन की कस्टडी रिमांड..बदायूं रेप और हत्याकांड का मुख्य आरोपी महंत गिरफ्तार..डिप्टी सीएम ने माना, अपराध शून्य नहीं हुआ है उत्तर प्रदेश..समेत पढ़े देश और प्रदेश की टॉप 10 खबरें.

देश-प्रदेश की 10 बड़ी ख़बरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी ख़बरें

By

Published : Jan 8, 2021, 6:59 AM IST

1.गिरफ्तार रोहिंग्या की मिली 7 दिन की कस्टडी रिमांड

एटीएस को संतकबीरनगर जिले से पकड़े गए रोहिंग्या की 7 दिन की कस्टडी रिमांड मिली है. कोर्ट ने एटीएस की अर्जी मंजूर कर ली है.

2.बदायूं रेप और हत्याकांड का मुख्य आरोपी महंत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला से रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है. महंत गांव में ही एक भक्त के यहां छिपा हुआ था.

3.डिप्टी सीएम ने माना, अपराध शून्य नहीं हुआ है उत्तर प्रदेश

सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश अपराध शून्य नहीं हुआ है.

4.बिकरू कांडः न्यायिक हिरासत में भेजा गया विपुल दुबे

यूपी के कानपुर देहात में बिकरू कांड के आखिरी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

5.गैंगस्टर एक्ट का दुरुपयोग किया तो होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों के प्रति हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद डीजीपी ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. कोर्ट ने नए दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है .

6.श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक पर हुई सुनवाई, जानें क्या हुआ फैसला

मथुरा जिला न्यायालय में श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग याचिका पर सुनवाई हुई. वादी-प्रतिवादी पक्षों ने कोर्ट में मामले को लेकर बहस की. प्रतिवादी अधिवक्ता ने बहस के दौरान कहा कि मामले को लेकर डाली गई याचिका स्वीकार करने लायक नहीं है.

7.ओडिशा सीएम पटनायक को मारने की साजिश, निवास पर मिला पत्र

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास पर एक गुमनाम पत्र मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की साजिश का जिक्र है. इसके बाद गृह विभाग अलर्ट हो गया है.

8.जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को, 75 फीसद अंकों की अनिवार्यता नहीं : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने आज एक महत्वपूर्ण एलान किया. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख तीन जुलाई, 2021 तय की गई है. उन्होंने कहा कि आईआईटी में पात्रता की शर्तों में भी ढील दी गई है. इसके तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक अनिवार्य नहीं होंगे.

9.किसान आंदोलन : पंजाब भाजपा के नेता शाह से मिले, यूनियन की मंशा पर उठाए सवाल

गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के भाजपा नेताओं के बीच आज एक अहम बैठक हुई. बैठक में हरजीत सिंह ग्रेवाल और सुरजीत ज्याणी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद सुरजीत ज्याणी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सरकार लचीला रूख दिखा रही है, लेकिन किसान यूनियन के कुछ नेता अड़े हुए हैं. उन्होंने उनकी मंशा को लेकर भी सवाल खड़े किए.

10.पीएम को किसानों से वार्ता करनी चाहिए, केंद्र कृषकों का भरोसा खो चुका : हरसिमरत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों के प्रदर्शन को एक महीने से अधिक समय हो गया है. इस दौरान केंद्र सरकार और किसानों के बीच सात दौर की वार्ता भी हुई. शुक्रवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की वार्ता है. वार्ता से एक दिन पहले शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केंद्र कृषक समुदाय का भरोसा खो चुका है और पीएम मोदी को आंदोलनकारी किसानों के साथ सीधे वार्ता करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details