प्रदेश में ठंड से हाल बेहाल, जानिए अपने जिले का आज का तापमान - मौसम में बदलाव
ठंड से पूरे प्रदेश में लोगों का हाल बेहाल है. रविवार को 4.2 न्यूनतम तापमान के साथ इटावा सबसे ठंडा जिला रहा, वहीं लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आज का तापमान
By
Published : Jan 18, 2021, 9:09 AM IST
|
Updated : Jan 18, 2021, 9:22 AM IST
लखनऊःउत्तर प्रदेश में जबरदस्त ठंड के साथ ही घना कोहरा पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. ज्यादातर जिलों में रोज देर शाम से ही कोहरा गिरना शुरू होकर सुबह 8-9 बजे तक घनघोर कोहरा छाया रहता है. इस वजह से रेल मार्ग, सड़क मार्ग व हवाई मार्ग बाधित हो रहे हैं. हाड़कंपाती ठंडक से इंसान के साथ ही बेजुबान जानवरों का भी बुरा हाल है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर घूम रहे जानवरों से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.
राजधानी का तापमान राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है.
जल्द सुधरेंगे हालात कड़ाके की ठंड व कोहरे ने प्रदेश सहित उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की जाएगी. साथ ही साथ गलन में भी कुछ कमी होगी लेकिन अभी ठंडक जारी रहेगी.
समाजसेवी संगठनों ने बांटे कंबल भीषण ठंड में गरीबों को राहत देने के लिए समाजसेवियों ने लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित कर कई जगह कंबल बांटे. वहीं पुलिस ने भी गरीबों के लिए वस्त्र बैंक की शुरुआत की है. इसमें गरीबों को ऊनी कपड़े प्रदान किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को रैन बसेरों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं तथा समय-समय पर इसकी जांच करने को भी निर्देशित किया है.