उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल पहली बार लखनऊ दौरे पर आ रहे रेलवे जीएम, करेंगे ये काम - स्टेशनों का इंस्पेक्शन

आशुतोष गंगल ने कुछ दिन पहले ही उत्तर रेलवे के जीएम पद की कमान संभाली है. जीएम बनने के बाद वह उत्तर रेलवे के अलग-अलग मंडलों का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को वे स्टेशनों का इंस्पेक्शन करने के लिए राजधानी लखनऊ आ रहे हैं.

उत्तर रेलवे.
उत्तर रेलवे.

By

Published : Nov 23, 2020, 9:09 PM IST

लखनऊः उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल अपने पहले आधिकारिक दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. जीएम रेलवे अधिकारियों के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण और मंडल में चल रहे रेल विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. रेलवे के विकास कार्यों को लेकर महाप्रबंधक मुख्य सचिव से भी मिलेंगे.

उत्तर रेलवे.
रेलवे से जुड़े कामों को लेकर करेंगे मुलाकातआशुतोष गंगल ने कुछ दिन पहले ही उत्तर रेलवे के जीएम पद की कमान संभाली है. जीएम बनने के बाद वह उत्तर रेलवे के अलग-अलग मंडलों का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को वे स्टेशनों का इंस्पेक्शन करने के लिए राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. अधिकारी बताते हैं कि महाप्रबंधक सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद हजरतगंज स्थित मंडल कार्यालय में आला अधिकारियों के साथ रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसमें चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन और रेल कर्मियों से जुड़े मामलों पर चर्चा होगी. वह प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात कर रेलवे से जुड़े मामलों पर मंथन करेंगे. रेलवे क्रॉसिंग से लेकर जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा. लखनऊ से उन्नाव के बीच के ट्रैक का करेंगे निरीक्षणरेलवे के अधिकारी ने बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक स्टेशनों का दौरा करने के साथ ही लखनऊ से उन्नाव के बीच के रेलवे ट्रैक का निरीक्षण भी करेंगे. रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि महाप्रबंधक के दौरे के बाद तमाम रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details