लखनऊ : सोमवार को प्रदेश में कांग्रेस अपने नए रंग में दिखाई पड़ेगी. पार्टी के दो नए महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ लखनऊ की सड़कों पर रोड शो के साथ दस्तक देंगे. चार दिनों तक प्रियंका गांधी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर सूबे में बीमार पड़ी कांग्रेस का हाल जानेंगी.
सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल प्रभारी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार लखनऊ पहुंचेंगे. सोमवार को एयरपोर्ट से कांग्रेस कार्यालय तक रोड शो के जरिए दोनों नेता अपनी आमद का एहसास यूपी की राजनीति को कराएंगे. पार्टी ने भी अपने दोनों महासचिव के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक करीब दो दर्जन स्थानों पर भव्य स्वागत का इंतजाम किया है.
कल लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी
चार दिनों के दौरे पर आ रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोजाना 13 घंटे बैठक कर उत्तर प्रदेश में बीमार पड़ी कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए हाल जानेगी. रोड शो और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी का मंगलवार को पार्टी नेताओं से मिलने का सिलसिला शुरू होगा.
मंगलवार को प्रियंका गांधी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. सोमवार को ही प्रियंका गांधी उन्नाव, वाराणसी, गोरखपुर, कौशांबी, गाजीपुर, धौरहरा, फतेहपुर और लखनऊ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. इसी तरह बुधवार को भी प्रियंका गांधी बाराबंकी, बहराइच, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, गोंडा और बस्ती के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.
गुरुवार को अपने दौरे के आखरी दिन प्रियंका गांधी सीतापुर, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, अंबेडकरनगर, बलिया से आए कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगी. चार दिन में रोजाना 13 घंटे बैठक करेंगी और 38 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी सीधे मुखातिब होंगी.