लखनऊ :एक्सप्रेस वे हो या हाईवे आप कहीं भी जा रहे हैं तो आज रात से अपने फास्टैग में कुछ एक्स्ट्रा रिचार्ज करा लें. यूपीडा और एनएचएआई दोनों को बढ़ी हुई दरों को आज रात 12:00 बजे से लागू करना है. यह बढ़ी हुई दरें 3 से 10 प्रतिशत तक व्यक्तिगत वाहनों पर है, जबकि व्यावसायिक वाहनों पर दरें कुछ अधिक बढ़ाई गई हैं. रात 12:00 बजे से बढ़ी हुई दरें टोल पर लागू हो जाएंगी. यह जानकारी यूपीडा के कार्यकारी अधिकारी मनोज सिंह ने दी.
लखनऊ से कुछ खास टोल पर बढ़ी हुई दरें
नवाबगंज टोल :कार का टोल पहले की तरह 90 रुपये ही रहेगा. हल्के व्यावसायिक वाहन 140 से बढ़कर 150, ट्रक बस का 295 से 310, तीन एक्सल वाहन 325 से 340, बड़े व्यावसायिक वाहन 465 से 490, सबसे बड़े वाहन 365 से 595.
लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे :कार का टोल पहले की तरह 100 रुपये की जगह 105 रुपये रहेगा. हल्के व्यावसायिक वाहन 165 से बढ़कर 170, ट्रक बस का 345 से 360, तीन एक्सल वाहन 375 से 395, बड़े व्यावसायिक वाहन 400 से 565, सबसे बड़े वाहन 655 से 690.
लखनऊ से अयोध्या :कार का टोल पहले की तरह 115 रुपये ही रहेगा. हल्के व्यावसायिक वाहन 175 से बढ़कर 185, ट्रक बस का 365 से 385, तीन एक्सल वाहन 400 से 420, बड़े व्यावसायिक वाहन 570 से 600, सबसे बड़े वाहन 695 से 730.