उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: अलग-अलग अंदाज में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह - meerut latest news

28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चल रहे सतर्कता सप्ताह के अंतिम दिन झांसी जिले के सेमरी टोल प्लाजा पर सतर्कता के अंतर्गत 'भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ' की शपथ दिलाई गई.

माला पहनाकर लोगों को किया गया जागरुक

By

Published : Nov 3, 2019, 12:30 PM IST

झांसी:28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता सप्ताह मनाया गया. इस अभियान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक राजीव पाठक एवं पाथ इंडिया कंपनी के परियोजना प्रबंधक सुल्तान अहमद के निर्देश पर सेमरी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने अभियान के अंतिम दिन विचार गोष्ठी के माध्यम से भ्रष्टाचार मिटाने पर बल दिया. 'भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ' नामक विषय पर वक्ताओं ने चर्चा की और शपथ ली.

मीडिया को जानकारी देते एसपी ट्रैफिक.

मेरठ: जिले की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कमान संभाल ली है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस का गांधीगीरी अभियान शनिवार से चालू हो गया है. अभियान की खासियत यह रही कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को माला पहनाकर चेताया गया कि आगे से अगर वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

शनिवार को यह अभियान यातायात नियमों की जागरूकता के लिए चलाया गया था. रविवार से जुर्माना वसूली की जाएगी. जो भी व्यक्ति सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस अभियान की शुरुआत शनिवार को एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने कमिश्नरी चौराहे से की जिसकी लोगों ने भी सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details