उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Exam 2022: अगर परीक्षाओं की है टेंशन तो इन हेल्पलाइन पर करें संपर्क

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए है. इन नंबरों पर कॉल कर के छात्र अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

ETV BHARAT
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022

By

Published : Mar 21, 2022, 5:02 PM IST

लखनऊःयूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे छात्रों को अगर परीक्षा से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वह इन 1800-180-5310 और 1800-180-5312 पर टोल फ्री नम्बरों पर कॉल करके मदद ले कर सकते हैं. यह टोल फ्री नम्बर माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी किए गए हैं. जबकि यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक क्रियान्वित है.


बता दें, यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की शुरुआत 24 मार्च से हो रही है. करीब 52 लाख बच्चे इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षार्थी एग्जाम फोबिया और एंजाइटी के शिकार न हो. इसके चलते बच्चों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबरों की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई पूरी, 5 जोन में बांटा गया शहर


विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. इसमें बच्चों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. वहीं, मनोवैज्ञानिक परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग कर रहे हैं और साथ ही एग्जाम फोबिया दूर कर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों में ब्लैकबोर्ड पर अखबार चिपकाने का फैसला लिया गया है. जिन परीक्षा केंद्रों में अखबार नहीं चिपकाया जा सकता है. वहां के ब्लैकबोर्ड पर मिट्टी का लेपन किया जाएगा. परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का ध्यान रखा जाएगा. परीक्षा केंद्र के आस-पास बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और साथ ही धारा 144 लागू रहेगी. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सौ मीटर दायरे तक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर भेजे गए प्रश्नपत्रों को डबल लॉक वाली स्टील की अलमारियों में रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details