लखनऊ: केजीएमयू की ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू होगा. ऐसे में मरीजों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा. वहीं, डिप्टी सीएम के निरीक्षण के बाद मिली खामी को लेकर एजेंसी समेत तीन इंजीनियर को नोटिस जारी की गई है.
गौरतलब है कि केजीएमयू की ओपीडी में रोजाना 3 से 4 हजार मरीज आते हैं. यहां मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. पिछले दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने यहां का निरीक्षण किया था. इस दौरान ओपीडी में अव्यवस्था मिली थी. मरीजों ने घंटों लाइन में लगे होने की शिकायत की थी. ऐसे में डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद केजीएमयू प्रशासन ने ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू करने का फैसला किया. टोकन सिस्टम लागू होने से मरीजों को ओपीडी में लाइन नहीं लगानी होगी. नंबर आने पर मरीज को जांच व नमूने के लिए जाना होगा.
इसे भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम ने KGMU की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों की लगाई क्लॉस