लखनऊ:फरवरी माह में पड़ रही जबरदस्त गर्मी ने मई-जून की याद दिला दी हैं. वही लोगों का कहना है कि जब फरवरी में भीषण गर्मी शुरू हो गई है तो मई जून में क्या हाल होगा. सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों के साथ आ रही है. इस बार सर्दी के मौसम में बरसात न होने के कारण गेहूं की फसल कमजोर रहने के अनुमान है. वहीं फरवरी माह से ही निकल रही धूप फसलों को कमजोर कर रही है.
शनिवार को उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी सबसे गर्म जिला रहा. जहां अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक है.