उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाजारों में हरी सब्जियों की भरमार, खिले ग्राहकों के चेहरे

By

Published : Jan 14, 2021, 9:23 AM IST

राजधानी लखनऊ में अब सब्जियों के दामों में गिरावट देखी जा रही है. हरी सब्जियों की मंडी में आवक होने से ग्राहक हर तरह के सब्जी आनंद ले सकते हैं.

हरी सब्जियां
हरी सब्जियां

लखनऊ : राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में इस समय सभी सब्जियां उपलब्ध हैं. बीते दिनों हरी सब्जियों के रेट में वृद्धि देखने को मिल रही थी. मौसम में बदलाव के चलते दुबग्गा सब्जी मंडी और सीतापुर सब्जी मंडी सहित लखनऊ की सभी सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक होने से मंडियों में अब रौनक बढ़ने लगी हैं. मटर, टमाटर, पालक, गोभी, बंद गोभी, बैगन और कई हरी सब्जियों के दामों में इस समय गिरावट देखने को मिल रही है.

जानिए, आज सब्जियों का फुटकर भाव-

सब्जियों के नाम दाम/ प्रति किलो
सोया मेथी 20-25 रुपये
प्याज 40-50 रुपये
आलू 10-15 रुपये
टमाटर 15-20 रुपये
फूलगोभी 05-10 रुपये
भिंडी 40-60 रुपये
बैगन 10-20 रुपये
मिर्च 30-40 रुपये
परवल 40-50 रुपये
सेम 30-40 रुपये
धनिया 30-40 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
कद्दू 10-15 रुपये
मटर 15-20 रुपये
लौकी 10-15 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details