उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर के रेट - यूपी में पेट्रोल-डीजल के रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद रविवार को स्थिरता देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार को फिर से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 80.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 72.47 रुपये प्रति लीटर है.

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें

By

Published : Jun 29, 2020, 6:52 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 8:32 AM IST

लखनऊ:तेल की कंपनियों ने रविवार को ग्राहकों को राहत दी थी. लगातार 21 दिनों तक हुई तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कल (रविवार) दिन थम गई थी, लेकिन सोमवार को फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल में 4 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 11 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 72.36 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.

21 दिनों तक लगातार हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सपा समेत कई विपक्षी दलों ने सड़क पर उतरकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इस दौरान विपक्षी दलों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और तेल की कीमतें कम करने की मांग भी की.

आप के शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
आगरा रु. 80.80 रु. 72.26
अकबरपुर रु. 80.88 रु. 72.36
बाराबंकी रु. 81.05 रु. 72.57
अयोध्या रु. 81.19 रु. 72.74
झांसी रु. 80.75 रु. 72.20
कानपुर रु. 80.79 रु. 72.26
प्रयागराज रु. 80.99 रु. 72.51
वाराणसी रु. 81.51 रु. 73.11
मथुरा रु. 80.55 रु. 71.98
उन्नाव रु. 80.93 रु. 72.43
Last Updated : Jun 29, 2020, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details