लखनऊ: यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह 57 साल के हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष के जन्मदिवस पर भारी संख्या में समर्थकों ने उनसे मिलकर शुभकामनाएं दी. शनिवार को वह जब पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचे तो दफ्तर के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए घेर लिया. वह परिसर में स्थित मंदिर गए. भगवान की आरती की. कमल ज्योति के संपादक राजकुमार, पार्टी कार्यालय के सह प्रभारी चौधरी लक्ष्मण समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रदेव के दीर्घायु होने की कामना की.
सीएम योगी ने दी शुभकामना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कुशल संगठनकर्ता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पार्टी को सशक्त करने व प्रदेश सरकार की जनपक्षीय योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु आपके प्रयास सराहनीय हैं. प्रभु श्रीराम से आपके सुदीर्घ, निरोगी व सफल जीवन की कामना है.