उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की अहम बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर प्रस्तावित है. इस बैठक में योगी सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक.

By

Published : Apr 8, 2020, 1:09 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है. लॉकडाउन के बाद से योगी कैबिनेट की यह पहली बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर प्रस्तावित है. सूत्रों के मुताविक संभव है यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाए. बैठक में विधायकों के 30% वेतन में कटौती करने और विधायक निधि 'कोविड केयर फंड' में देने के प्रस्ताव पर चर्चा की जा सकती है. कई मंत्रियों ने एक वर्ष की निधि देने का एलान पहले ही कर दिया है. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि योगी सरकार इस तरह का निर्णय ले सकती है.

वहीं इस बैठक में कोरोना से लड़ने के लिए अन्य सभी जरूरी कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य और गृह विभाग से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त किए जाने को लेकर भी योगी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी. लॉकडाउन नहीं खोलने की स्थिति में सरकार कैसे कामकाज करेगी और किन मुद्दों पर जोर देना होगा, इन सब बिंदुओं पर भी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 334

ABOUT THE AUTHOR

...view details