लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानि शुक्रवार की शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मंगलवार को होली के चलते योगी सरकार की कैबिनेट बैठक नहीं हो सकी थी, जिसके चलते बैठक आज शाम 5 बजे होगी. कयास लगाए जा रहे थे कि योगी कैबिनेट की बैठक चंदौली में होगी, लेकिन बैठक लोक भवन में बुलाई गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं.
आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले - आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक
राजधानी लखनऊ में आज शाम 5 बजे सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक लोक भवन में होगी. बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर भी लग सकती है.
सीएम योगी.
वहीं सीएम योगी ने बीते गुरुवार को पांच कालिदास मार्ग पर न्यायमूर्ति संजय मिश्रा से भेंट की. न्यायमूर्ति संजय मिश्रा मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त हैं. संजय मिश्रा पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में यूपी के लोकायुक्त बनाए गए थे.