लखनऊ:दिसंबर माह का तीसरा सप्ताह शुरू होते ही ठंडक में इजाफा हुआ है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. जिसकी वजह से रात के साथ-साथ अब दिन में भी धूप की तपिश कम होने के कारण ठंडक का एहसास शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर माह के अंत तक कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी. गुरुवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री कम है. ठंडक के साथ-साथ कोहरे में भी इजाफा हुआ है. आइसोलेटेड स्थानों पर घना कोहरा देखा जा रहा है वही सामान्य स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा पड़ रहा है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह शाम के समय हल्के कोहरे के साथ धुंध छाई रहेगी. कुछ स्थानों पर बादल भी छाए रहेंगे अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है.