लखनऊ:उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे शीत ऋतु ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार शाम से ही ठंड का बढ़ना शुरू हो गया है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अचानक वृद्धि दर्ज की गई थी. जिससे सर्दी का प्रकोप कुछ कम हुआ था. पश्चिम विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद शीत ऋतु ने अपना असर दिखाना पुनः शुरू कर दिया है. सुबह व शाम हल्के कोहरे के साथ धुंध छाई हुई है और शाम को ठंडक बढ़ी है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्के कोहरे के साथ धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गुरुवार को गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस वह अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.