लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज और कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम देखने को मिल रहा है. 2-3 दिन बादल छाए रहने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश भी हुई है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी व अधिकतम तापमान में कमी होने के बाद अब मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. शुक्रवार को जहां राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक था. शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह हल्का कोहरा पड़ने के साथ आसमान साफ रहे. दिन में तेज धूप निकली जिसे अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री से अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
गोरखपुर
गोरखपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.