लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हो रहा है. वहीं, शीत ऋतु भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला शनिवार को सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला सबसे गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है. वहीं, कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सबसे अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय धुंध के साथ हल्का कोहरा पड़ सकता है. दिन में मौसम साफ रहेगा अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम है.
प्रयागराज