लखनऊ:मौसम धीरे-धीरे शीत ऋतु की ओर बढ़ रहा है. जैसे-जैसे मौसम शीत ऋतु में प्रवेश कर रहा है वैसे-वैसे न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में न्यूनतम तापमान में बड़ी कमी दर्ज की गई. बुधवार को मुजफ्फरनगर जिला सबसे ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मेरठ में 7.4, बरेली में 9.4, फर्रुखाबाद में 7.4, रायबरेली में 9.4, कानपुर नगर में 9.6, वाराणसी में 9, सोनभद्र में 9.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
शीत ऋतु को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी रैन बसेरों को दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही अपने मातहतों को आदेश दिया है कि कोई भी खुले में सोता हुआ न पाया जाए, जिनके पास गरम कपड़े नहीं है. उनको कपड़े देने की भी व्यवस्था की गई है.
बुधवार को प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ राजधानी लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं, दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर
कानपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो भी सामान्य है.