लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कोहरे के साथ ठंड में और इजाफा होगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिसंबर के प्रथम सप्ताह से सर्दियों में इजाफा होने के साथ ही सुबह व शाम कोहरे में भी इजाफा होगा. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम हल्का कोहरा पड़ रहा है. वहीं, आइसोलेटेड स्थानों पर कोहरे के साथ ठंड में इजाफा हुआ है. हवाओं में परिवर्तन के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है और कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बाराबंकी में 17.5 सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक, हरदोई में 17 सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक, गोरखपुर में 17.8 सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक, शाहजहांपुर में 14.7 सामान्य से 3.4 डिग्री, आगरा में 15.8 सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आदर्श अधिकतम 90% व न्यूनतम 53% मौजूद है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शनिवार को आंशिक रूप से कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे. सुबह-शाम धूप के साथ कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 70 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है.