उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम के समय हल्की ठिठुरन के साथ दोपहर में धूप की तपिश कम हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. आइये जानते हैं क्या है आज मौसम का हाल ...

मौसम.
मौसम.

By

Published : Nov 16, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 11:12 AM IST

लखनऊ:लखनऊ:पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भागों में सर्दियों का सफर शुरू हो गया है. सुबह व शाम शीतलहर जैसी हवाएं चल रही है जिससे ग्रामीण ठिठुरने को मजबूर हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह शाम हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन व रात के तापमान में और गिरावट होने के आसार हैं. पहाड़ी इलाकों से सटे जिलों में रहने वाले लोगों को सुबह व शाम के साथ दिन में भी सर्दी का दंश झेल रहे हैं. वहीं, शहरी इलाकों में अभी सुबह व शाम गुलाबी सर्दी पड़ रही है. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. वहीं, बारिश की संभावना नहीं है. धीरे-धीरे तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस कमी दर्ज की जाएगी.


प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. वहीं, अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वाराणसी

सोमवार को वाराणसी जनपद का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर

गोरखपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि 1.6 डिग्री कम है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता के अनुसार आने वाले 4-5 दिनों में मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी सुबह व शाम हल्का कोहरा बढ़ेगा.

इसे भी पढे़ं-कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की आफत, जानें मौसम का हाल

Last Updated : Nov 16, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details