लखनऊ:लखनऊ:पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भागों में सर्दियों का सफर शुरू हो गया है. सुबह व शाम शीतलहर जैसी हवाएं चल रही है जिससे ग्रामीण ठिठुरने को मजबूर हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह शाम हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन व रात के तापमान में और गिरावट होने के आसार हैं. पहाड़ी इलाकों से सटे जिलों में रहने वाले लोगों को सुबह व शाम के साथ दिन में भी सर्दी का दंश झेल रहे हैं. वहीं, शहरी इलाकों में अभी सुबह व शाम गुलाबी सर्दी पड़ रही है. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. वहीं, बारिश की संभावना नहीं है. धीरे-धीरे तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस कमी दर्ज की जाएगी.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. वहीं, अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.