लखनऊ:पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में सुबह व शाम पढ़ने वाली ठंडक में इजाफा हो रहा है. सुबह व शाम के समय कोहरा पड़ रहा है. वहीं, आने वाले दिनों में सर्दियों में और भी इजाफा देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.