लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में गुलाबी सर्दियां शुरू हो गई हैं. नमी वाले स्थानों पर सुबह हल्की धुंध भी पड़ रही है. मौसम में नमी होने तथा प्रदूषण के कारण सुबह का कोहरा स्मॉग का रूप लेकर बादलों पर छा रहा है. जिससे सूरज की रोशनी पृथ्वी पर कम असर डाल रही है.
दिन भर स्मॉग छाए रहने के कारण उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान में भी काफी गिरावट हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 6 से 7 दिनों तक तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी, मौसम सूखा रहेगा बारिश की संभावना नहीं है.
राजधानी लखनऊ में रविवार को दिनभर कोहरे व प्रदूषण के कारण बादल जैसी एक परत बन गई जो कि दिनभर छाई रही. जिसकी वजह से दृश्यता में भी कमी देखी गई. दिनभर स्मॉग छाए रहने से सूरज की किरणें अपना असर नहीं दिखा सकी. कमोबेश यही हाल आने वाले 2 दिनों तक बना रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मौसम में नमी व सुबह के समय पड़ने वाले कोहरे और वायुमंडल में व्याप्त प्रदूषण के कारण पूरे शहर में स्मॉग छाया हुआ है. दिनभर स्मॉग छाए रहने से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.
रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में स्मॉग का असर रहेगा. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
रविवार को भी फर्रुखाबाद सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं मुजफ्फरनगर में 10.7 वाराणसी, बरेली और मेरठ जिलों में लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम सूखा रहेगा, सुबह व शाम होने वाली सर्दी में इजाफा होगा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 6 से 7 दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. तापमान में भी विशेष अंतर नहीं होगा. राजधानी लखनऊ में स्मॉग के बारे में जेपी गुप्ता ने बताया कि मौसम में नमी व प्रदूषण फैला हुआ है. सुबह व शाम कोहरा भी गिर रहा है. प्रदूषण व कोहरे के मिश्रण से स्माग उत्पन्न हुआ है, जिसका असर अभी आने वाले एक-दो दिनों तक बना रहेगा.
विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड