लखनऊ:पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. जिसकी वजह से सुबह शाम ठंड की शुरुआत हो गई है. वहीं, गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही हवाओं का असर कम होने व प्रदूषण की वजह से 12 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
आने वाले दिनों में तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क है. वहीं, बारिश के आसार आने वाले 7 दिनों तक नहीं है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.