लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह मेरठ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 17.2 डिग्री सेल्सियस, बिजनौर में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तापमान में आ रही कमी मौसम परिवर्तन का संकेत है आने वाले दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है.
सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.