लखनऊ:बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्रफल का असर धीरे-धीरे समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला थम गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल आसमान पर डेरा जमाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है. 23 व 24 अक्टूबर को फिर से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.