लखनऊ: देश में पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण अक्टूबर माह में भी बारिश का सिलसिला चल रहा है. पिछले 2 दिनों से जोरदार बारिश जारी है. बारिश होने व तेज हवा चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अक्टूबर माह में हुई बारिश ने किसानों को जोरदार झटका दिया है. किसानों की फसल, जो कि तैयार खड़ी है, बारिश होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. बारिश होने की संभावना नहीं है.
बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता न्यूनतम 50% व अधिकतम 100% रही.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया. सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो दोपहर तक होती रही. कुछ इलाकों में जोरदार बारिश भी हुई. राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में जोरदार बारिश होने से खेतों में पानी भर गया, जिससे किसान बहुत चिंतित नजर आए. वहीं शहरी इलाकों में सड़कों व गलियों में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.