लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ व निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश जारी है. बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होगी. साथ ही साथ पूर्वी इलाकों में आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवा भी चलेंगी. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य वहीं न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच , गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर उसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हुई बारिश
सोमवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सबसे अधिक बारिश हुई. जहां पर 44.6 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा नजीबाबाद 30, मुरादाबाद 25, आगरा 25, अलीगढ़ 5, मेरठ 5, मुजफ्फरनगर 6, शाहजहांपुर 2, झांसी 16.6, बहराइच 7. 4, गोरखपुर 5.6, लखीमपुर खीरी 8.3, कानपुर नगर 2.4, हरदोई 6.4, मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
अधिकतम तापमान में 10 डिग्री गिरावट
सोमवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे कम तापमान वाला जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके अलावा मेरठ में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 11 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ व निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के कारण उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश जारी है. यह बारिश 20 अक्टूबर तक रहेगी. इसके बाद मौसम सामान्य होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. डॉक्टर गुप्ता के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश तथा पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.