लखनऊ:मौसम विभाग के अनुसार आज से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने का संभावना है. वहीं, बारिश व तेज हवाएं मौसम परिवर्तन का कारण भी बन सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के चलते यूपी में तीन दिन (रविवार, मंगलवार व बुधवार) को पूर्वांचल, अवध क्षेत्रों में बारिश के अलग-अलग दिन आसार हैं. इन जिलों में बारिश के साथ साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.
शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
शामली, सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, हापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा व उसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही आइसोलेटेड स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. साथ ही साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने से आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठ रहा है. इससे यूपी के मौसम में बदलाव हो रहा है. बारिश से दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में तेजी गिरावट हो सकती है. जिससे ठंड और कोहरा बढ़ेगा.
इसे भी पढे़ं -UP Weather Update: प्रदेश में मौसम रहेगा साफ, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना