लखनऊ: अक्टूबर के प्रथम दिन से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के करीब 37 जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
निम्न दबाव का मौसम में नमी बारिश का प्रमुख कारण
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिहार में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून लगभग समाप्त हो गया था. बिहार में बने निम्न दबाव के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों निकल रही तेज धूप व मौसम में नमी होने के कारण बारिश के अनुकूल मौसम बन गया है. तेज बारिश हो रही है. आने वाले समय में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी, तब निम्न दबाव का क्षेत्रफल होने के बावजूद बारिश के लिए अनुकूल माहौल नहीं होगा और बारिश धीरे-धीरे कम हो जाएगी.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर , वाराणसी, संत, रविदास नगर मिर्जापुर, सोनभद्र, मऊ, चंदौली, गाजीपुर, बलिया व इसके आस-पास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी 2 दिन तक हल्की बारिश जारी रहेगी . इसके बाद मौसम शुष्क बना रहेगा. सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की बारिश तथा आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढे़ं-Weather Update: इन जिलों में 2 दिनों तक जारी रहेगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम